द लायन किंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर शानदार प्रदर्शन करते हुए आज 100 करोड़ पार करेगी, वही ये भारतीय पारिवारिक दर्शक लुभाने में सफल रही है।
द लायन किंग बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। दूसरे सप्ताह में भी अपने दर्शको को लुभाये हुए है। हालांकि पश्चिमी देशों में उतना अच्छा रिव्यु नहीं मिला है, लेकिन फिर भी भारत में अच्छा चल रहा है।
बीते शनिवार को द लायन किंग ने भारत में 11.56 करोड़ की कमाई की, जबकि शुक्रवार को कमाई लगभग इसकी आधी, 5.35 करोड़ थी।
फिल्म को पारिवारिक दर्शक काफी मिल रहें हैं। द लायन किंग छोटे पर्दे, सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स और छोटे शहरों में भी अच्छी चल रही है।
हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्म ने अभी तक दूसरे सप्ताह तक कुल 98.48 करोड़ की कमाई कर चुकी है और आज 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
- DRDO इंजीनियर और वैज्ञानिक भर्ती, 290 पोस्ट ऑनलाइन एप्लीकेशन
- RRB NTPC GKP एडमिट कार्ड स्टेटस www.rrbgkp.gov.in
- VBU गेस्ट टीचर वाक इन इंटरव्यू, जल्द करें अप्लाई
- विश्व भारती लेटेस्ट नौकरी और भर्ती सुचना www.visvabharati.ac.in
- द लायन किंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: आज होगा 100 करोड़ पार, शानदार प्रर्दशन जारी
कुछ ही ऐसे हॉलीवुड फिल्म हैं जो भारत में 100 करोड़ के आकड़े को पार कर पाते हैं। भारत के ऑडियंस के हिसाब से फिल्म सुपरहिट हो चुकी है। आने वाले अगले 10 दिनों तक अच्छी कमाई करने की उम्मीद है।